Home झारखण्ड साहिबगंज बरौनी पैसेंजर ट्रेन में महिला ने दी बच्चे को जन्म

बरौनी पैसेंजर ट्रेन में महिला ने दी बच्चे को जन्म

0

मंडरो. करमटोला मिर्जाचौकी स्टेशन के बीच चलती बरौनी पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की रात्रि जमालपुर की 30 वर्षीय शोभा देवी ने बच्चे को जन्म दिया है. गर्भवती शोभा देवी अपने पति नवल मांझी व एक पुत्र और पुत्री के साथ हावड़ा से जमालपुर के फरतपुर गांव आने के लिए बरौनी पैसेंजर ट्रेन में चढ़ी थी. इसके बाद ट्रेन में ही अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. यह देखकर ट्रेन में बैठी महिला यात्रियों ने पुरुष यात्री को हटा कर साड़ी का पर्दा बनाते हुए प्रसव करवाया. इस दौरान शोभा देवी ने एक बेटे को जन्म दिया. इधर मामले की सूचना मिलते ही मिर्ज़ाचौकी रेलवे पुलिस पीएन उपाध्याय एवं रणवीर यादव ने स्थानीय दाई रीना दास से प्रसव पीड़ित महिला को ट्रेन से उतरवाकर वाहन के माध्यम से मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती करवाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ने एनएम से जच्चा और बच्चा का स्वास्थ्य चेकप करवाया और परिजनों को भोजन करवाया. फिलहाल जच्चा-बच्चा खतरे से बाहर है, जिन्होंने भी इस घटना को सुना वो सभी ने दाई रीना दास और रेलवे पुलिस की कार्यों की प्रशंसा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version