बाराचट्टी. राजद के वरिष्ठ नेता और रोही पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थे और इलाज के बाद हाल ही में वेल्लौर से घर लौटे थे. नंदकिशोर यादव दो बार रोही पंचायत के मुखिया रह चुके थे, जबकि उनकी पत्नी गायत्री देवी भी दो बार मुखिया रही हैं. सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले नंदकिशोर यादव की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे. गोखला नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार, पूर्व मुखिया दीनानाथ प्रजापत, जानकी यादव, शंभू सिंह व नवल गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें