समारोह में दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, गया जी. जन शिक्षण संस्थान के केंद्रीय कार्यालय प्रांगण में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जयकुमार पालित की पुण्यतिथि पर समारोह सह विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेणुका पालित, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता युगल किशोर प्रसाद, जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी, बैंक प्रबंधक प्रो (डॉ) दिलीप कुमार केशरी, ममता पालित वह संस्थान की निदेशक डॉ ऋतु रानी संयुक्त रूप से जयकुमार पालित के चित्र पर माल्यार्पण व दीप कर किया. मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्ठ गुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा व समाज के विकास में पालित जी का अहम योगदान रहा है. अहिल्या वाई, सावित्री वाई फुले जैसी विरांगना का उदाहरण प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं का मनोबल ऊंचा किया. ममता पालित ने अपने पिता के कृत्यों को याद करते हुए उनके सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहरायी. साथ ही संस्थान की उपलब्धियां पर चर्चा की. मौके पर अनुराग सिंह, बलिराम कुमार धीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक शर्मा सहित कई गणमान्य व प्रतिभागी उपस्थित थे. मंच संचालन रवींद्र कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ (प्रो) दिलीप कुमार ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें