करेंट लगने से एक साथ चार मवेशियों की मौत

सकरदास नवादा पंचायत के पाले टांड में चार दुधारू मवेशियों की मौत करेंट लगने से हो गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 15, 2025 10:02 PM
an image

वजीरगंज.

सकरदास नवादा पंचायत के पाले टांड में चार दुधारू मवेशियों की मौत करेंट लगने से हो गयी. मवेशी भिखमपुर निवासी प्रेम प्रदीप मांझी, कल्लू मांझी, कारू मांझी व सबुजा देवी का था. पीड़ितों ने बताया कि सभी गायें सोमवार को पाले टांड के तरफ घांस चरने गयी थीं. देर शाम वापस नहीं आने पर खोजबीन की गयी. लेकिन, गायें नहीं मिलीं. सुबह पता चला की चारों गायें विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मर गयी हैं. गायों की मौत से हमें दोहरा नुकसान हो गया है. सभी ने सामूहिक रूप से सीओ को आवेदन देकर आपदा के तहत मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पटवन के लिए बधार में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. तेज आंधी में तार टूट गया होगा. इसकी चपेट में मवेशी आ गये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version