आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से बरामद कर चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा
By ROHIT KUMAR SINGH | July 17, 2025 5:37 PM
आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से बरामद कर चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा
संवाददाता, गया जी.
आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन से चार बच्चों को रेस्क्यू किया है. सभी बच्चे झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सावन मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा व आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी देवेंद्र प्रसाद व अन्य जवान अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर चार नाबालिग बच्चों को देखा गया. बच्चे डरे व सहमा थे. बच्चों से पूछताछ की गयी. बच्चों ने बताया कि पैसा कमाने के लिए घर से भाग कर गया स्टेशन आ गये हैं. अब यहां से दूसरे शहरों में जाकर कामकाज करेंगे. आरपीएफ की टीम ने इसकी सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को दी. चारों नाबालिग बच्चों रेस्क्यू कर आरपीएफ ने पोस्ट लाया और काउंसलिंग की गयी. काउंसलिंग के दौरान ही रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर पुनीता कुमारी, रेसुब पोस्ट गया पर उपस्थित हुए. चारों बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क की सुपरवाइजर पुनीता कुमारी को सुपुर्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .