गया, पश्चिम चंपारण में 88.72 करोड़ की लागत से बनेंगे चार नए पुल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी खुशखबरी
Gaya West Champaran News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य के दो जिलों में 4 पुल बनाए जाएंगे. इससे कनेक्टिविटी में सुधार आएगा.
By Paritosh Shahi | June 21, 2025 8:11 PM
Gaya West ChamparanNews: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि नाबार्ड सहायता प्राप्त राज्य योजना के तहत गया और पश्चिम चंपारण जिलों में चार नए उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. इस पर 88.72 रोड़ रुपये खर्च होंगे. चौधरी ने कहा कि नदियों पर पुल बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, सम्पर्क बढेगा और लोगों का समय बचेगा. इस पुल के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच आसान होगी.
गया में बनने वाले पुल पर क्या बोले
सम्राट चौधरी ने बताया कि गया जिले के इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर पकरी गुढ़िया से चौबर रोड के बीच एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण प्रस्तावित है जिसकी अनुमानित लागत 2089.801 लाख रुपये है. इसी जिले के बांके बाजार प्रखंड में मोरहर नदी पर ही एक और पुल जूरी नवाडीह गांव के पास नवाडीह से फुलवारिया रोड के बीच बनाया जाएगा, जिस पर 2107.933 लाख रुपये खर्च आएगा.
पश्चिम चंपारण में बनने वाली सड़क के बारे में जानिए
सम्राट चौधरी ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड में मनोर नदी पर पीएमजीएसवाई सड़क गोनौली से गोरारा रोड के बीच एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत 29 करोड़ 65 लाख रुपये तय की गई है. इसी जिले के लौरिया प्रखंड में सिकहरना नदी पर जवाहिरपुर घाट के पास एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 17 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत आएगी.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .