Gaya News : नगर निगम के इंजीनियर का कमाल, नाली बनाने के चक्कर में बना दिया स्पीड ब्रेकर

अच्छी-खासी सड़क को भी कुछ काम करके कर दिया जाता खराब

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:28 PM
feature

गया. नगर निगम में इंजीनियरों की कार्यशैली ऐसी है कि अच्छी-खासी सड़क को भी कुछ काम करके खराब कर दिया जाता है. पहले भी करोड़ों की योजना इनके निर्देशन में ही खराब हो चुकी है. अब एक रोड पर नाले का पानी पास कराने के नाम पर करीब ढाई फुट का स्पीड ब्रेकर बना दिया है. इस रोड से चारपहिया वाहन पार नहीं हो पा रहे हैं. बहुत मुश्किल से गाड़ियों को पार करने की कोशिश करने के बाद कई तरह का नुकसान हो जा रहा है. थोड़ी सी बारिश होने के चलते ठोकर के दोनों ओर पानी जम गया है. लोगों ने कहा कि निगम के इंजीनियर की इस कारगुजारी से हर कोई परेशान है. मामला निगम क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले का है. एक-दो ऑटो भी इस ठोकर के चलते पलट चुके हैं. इस रोड में नूतन नगर जाने वाले सड़क बनाते ही एक माह भी नहीं चल सका है. इधर निगम सूत्रों का कहना है कि इस तरह का उटपटांग काम कई लोगों के मिलीभगत से किया जाता है. रोड को एक तरफ ऊंचा कई जगह पर करने के बाद दूसरी ओर पानी जमने पर ढलाई करने का प्रस्ताव निगम से पास करवा लिया जाता है. इस तरह का मामला कई जगहों पर सामने आया है. ब्रेकर को ठीक करने के बाद मिलेगा पैसा स्पीड ब्रेकर बनाने की सूचना मिल गयी है. अस्वस्थ्य होने के चलते मिस्त्री से काम करवा रहे थे. स्वास्थ्य जल्द ठीक हो जायेगा. इस योजना में स्पीड ब्रेकर को समाप्त करने के बाद ही पैसा निकाला जायेगा. किसी को इस तरह का काम करने की छूट नहीं दी जा सकती है. धर्मेंद्र कुमार, कनीय अभियंता, नगर निगम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version