गया जी. गया शहर के नॉर्थ चर्च रोड स्थित गांधी मैदान के पास प्रमोद लड्डू भंडार की बगल वाली गली में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल साइबर ठगों का शिकार हो गये. खुद को सीमेंट कंपनी का एमडी बताने वाले साइबर गिरोह के एक सदस्य ने व्यवसायी से चार लाख रुपये की ठगी कर ली. व्यवसायी ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 22 जुलाई को दोपहर करीब एक बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को सीमेंट कंपनी का एमडी प्रशांत बांगुर बताया और कहा कि उनके एक रिश्तेदार की तबीयत अचानक दिल्ली में बिगड़ गयी है. तत्काल चार लाख रुपये की जरूरत है, जिसके बदले में गया जी शहर में उनका आदमी कैश लेकर पहुंच जायेगा. इस भरोसे में व्यवसायी अमित कुमार ने अपने दिल्ली स्थित मित्र किशोर कुमार के माध्यम से चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. लेकिन, बाद में गया में कोई भी व्यक्ति पैसे देने नहीं आया. जब उन्होंने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन लगातार स्विच्ड ऑफ बताने लगा.
संबंधित खबर
और खबरें