पंचदेवता घाट पर पहली बार होगी मां गंगा की आरती

टिकारी क्षेत्र स्थित उत्तर वाहिनी मोरहर नदी के पंचदेवता घाट पर 21 जुलाई को मां गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा.

By KANCHAN KR SINHA | July 18, 2025 6:59 PM
an image

टिकारी. हिंदू जागरण मंच, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गया जिले के टिकारी क्षेत्र स्थित उत्तर वाहिनी मोरहर नदी के पंचदेवता घाट पर 21 जुलाई को मां गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड संयोजक विनय कुमार बबलू ने की. उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक कृष्ण पक्ष एकादशी को यह आरती नियमित रूप से की जायेगी. आयोजन में वाराणसी से आये पांच सदस्यीय पुरोहित मंडल और बृजनंदन पाठक शामिल होंगे. उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह पहला अवसर है जब टिकारी के पंचदेवता घाट पर इस तरह का आयोजन हो रहा है, जिसके प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. बैठक में संगठन के कई प्रमुख सदस्य जैसे संतोष पांडेय, शंभू गुप्ता, छोटू बजरंगी, विकास गुप्ता, अभय मिश्रा, हेमंत झा और अविनाश उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version