Gaya News: पटना-गया NH पर गैंगवार से हड़कंप, फोटू खान गिरोह के सदस्य पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
Gaya News: कुख्यात अपराधी फोटू खान सोमवार को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया था. कुछ घंटे बाद ही रात करीब 2 बजे उसके साले पर फायरिंग की गई, जिसमें वह घायल हो गया.
By Anand Shekhar | October 29, 2024 4:22 PM
Gaya News: बिहार के गया जिले में पटना गया नेशनल हाईवे पर गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. मामला जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ले का है. जहां सोमवार आधी रात के बाद करीब 2 बजे हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान कुख्यात अपराधी फोटू खाना की पत्नी के भाई भोलू खान के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और फिर पटना रेफर कर दिया गया.
20 राउंड हुई फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, भोलू खान देर रात शेरघाटी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. आशंका है कि हमलावर अनवर खान से जुड़े हैं. अपराधियों ने भोलू खान की कार पर करीब 20 राउंड फायरिंग की, जिसमें उन्हें 2 गोलियां लगीं. फायरिंग के बाद अपराधी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर चंदौती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भोलू खान की कार बरामद की. कार पर लगे गोलियों के निशान की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
बता दें कि रालोजपा नेता अनवर खान की हत्या के मामले में पुलिस ने फोटू खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में था. इस मामले में जमानत मिलने के बाद फोटू खान सोमवार को जेल से बाहर आया था. जिसके बाद उस पर हमले की आशंका के चलते पुलिस ने फोटू खान को सुरक्षा के बीच उसके घर तक पहुंचाया था. लेकिन शायद इस बात की जानकारी हमला करने वालों को नहीं थी.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .