गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार को ग्रामीणों ने दी भावुक विदाई

गुरारू थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष चाहत कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया.

By Roshan Kumar | July 18, 2025 8:16 PM
an image

गुरारू. गुरारू थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष चाहत कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. थानाध्यक्ष को अंगवस्त्र, बुके, फूल माला और उपहारों के साथ सम्मानित किया गया. चाहत कुमार ने अपने करीब डेढ़ वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि गुरारू क्षेत्र के लोगों से उन्हें जो स्नेह और सम्मान मिला, वह उन्हें जीवन भर याद रहेगा. कोरमथु उप मुखिया सनी सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष ने पीड़ितों की हर संभव मदद की और जनता के बीच विश्वास कायम किया. गुड़रु पैक्स अध्यक्ष नवल यादव और कोंची मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी उनकी जनसमर्पित कार्यशैली और पुलिस-पब्लिक सहयोग मॉडल की प्रशंसा की. विदाई के समय ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को बैंड-बाजे के साथ रुकुनपुर गांव तक नम आंखों से विदा किया, जिससे पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गये. इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ लालजी यादव, मंटू यादव, मिंटू सिंह समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी और कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version