गया. शहर के रामपुर थाना इलाके में ऑटो से सफर करने के दौरान आमस थाना क्षेत्र के नीमा-बुधौल गांव के रहनेवाले मजदूर रामचंद्र पासवान के पॉकेट से 50 हजार रुपये उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित रामचंद्र पासवान के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित रामचंद्र पासवान ने बताया है कि वह अपने चाचा भोली पासवान व लक्ष्मण पासवान के साथ सिकरिया मोड़ आया. कुछ दूर आगे जाने के बाद सभी एक ऑटो पर सवार हो गये. वह गया शहर में अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ दवा व कोर्ट-कचहरी के कामकाज के सिलसिले में आये थे. ऑटो में बैठने के दौरान उसमें सवार कुछ युवकों ने उनकी जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिये और कमला अपार्टमेंट के पास बिना भाड़ा दिये तेजी से भाग निकले. इधर, पीड़ित के बयान पर रामपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें