Gaya: आज से खुलेगी गया-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें समय और रूट
Gaya: छठ पर्व खत्म होते ही गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा दिया है.
By Paritosh Shahi | November 9, 2024 3:53 PM
Gaya: छठ पर्व खत्म होने के बाद लोगों को अपने-अपने काम पर लौटने की जल्दबाजी है. ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध नहीं है और काफी पहले से ही सारे बर्थ बुक हो चुके हैं. लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में बर्थ लगभग फुल चल रहे हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार से गया से दिल्ली के लिए गया-आनंद विहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. ट्रेन नंबर 03639 गया से आनंद विहार के लिए 9 व 11 नवंबर को शाम 6:50 बजे चलेगी. दूसरे दिन 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस तरह वापसी में ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन का 12 बजे दिन में आनंद विहार से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 3:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 10 व 12 नवंबर को होगा. यह ट्रेन गया जंक्शन से चलने के बाद अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव करते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
सबसे अधिक मारामारी इन शहरों में जाने वाली ट्रेनों में
स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ तत्काल टिकट भी कन्फर्म नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में जाने में परेशानी हो रही है. त्योहार के सीजन के दौरान जैसे-तैसे घर तो पहुंच गये हैं, लेकिन काम पर लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से अलग-अलग स्टेशनों से 20 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन, फिर भी ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट की मारामारी शुरू हो चुकी है. सबसे अधिक परेशानी दिल्ली के अलावा सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे व बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए है.
इन ट्रेनों में सीटें नहीं
महाबोधि एक्सप्रेस जोधपुर एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कालका एक्सप्रेस दुर्गियाना एक्सप्रेस निलांचल एक्सप्रेस फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस नेताजी एक्सप्रेस गया-आनंद विहार एक्सप्रेस जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तेजस कोलकाता मेल
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .