गया में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, भाई ने लगाया गंभीर आरोप

Gaya ASI: गया जिले में सेवा दे रहे सहायक अवर निरीक्षक (ASI) नीरज कुमार ने गोली मारकर खुद की जान ले ली. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

By Paritosh Shahi | March 27, 2025 7:36 PM
an image

Gaya ASI: गया जिले के मुफस्सिल थाने में तैनात 40 वर्षीय सहायक अवर निरीक्षक (ASI) नीरज कुमार ने बुधवार की देर रात पुलिस लाइन परिसर में स्थित पार्क में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, घटना के वक्त पुलिस लाइन में मौजूद कर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी, गुरुवार की सुबह पार्क में लोगों ने एएसआइ का शव देखा. बाद में वहां पुलिस लाइन के डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे.

जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, रामपुर थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची और छानबीन की. नीरज कुमार मूलतः लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के शृंगारपुर गांव के रहनेवाले थे. उन्होंने आत्महत्या किस कारण से की, इसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस लाइन पहुंचे एएसआइ के चचेरे भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका सलेक्शन 2008 में बिहार पुलिस में हुआ. प्रमोशन पाकर वह सिपाही से सहायक अवर निरीक्षक बना. एएसआइ बनने के बाद उसे मुफस्सिल थाने में केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाया जाने लगा. इसी बात को लेकर वह लगातार तनाव में था.

सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर एएसआइ नीरज कुमार ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में रामपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के नजदीक मिली सैकड़ों शराब की बोतलें, कुछ दूर पर बैठते हैं डीएम, चुप्पी पर उठ रहे सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version