Gaya: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भयंकर एक्सीडेंट, गया के तीन की मौत, मचा हाहाकार

Gaya: एक भयंकर सड़क हादसे में गया के तीन लोग की जान चली गई. मृतकों में से एक की दिसम्बर में शादी होने वाली थी.

By Paritosh Shahi | November 10, 2024 9:26 PM
an image

Gaya: उतर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के हसनगंज थाना इलाके के मटियारी टोल प्लाजा के पास शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह रोड के रहनेवाले संजय कुमार सिंह व उनके जुड़वां बेटों सौरभ सिंह व गौरव सिंह की मौत हो गयी. वे मूल रूप से गया के गुरारू थाना क्षेत्र की डीहा पंचायत के बंदरा गांव के रहनेवाले थे. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया.

कैसा हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह गाजियाबाद में रहकर व्यापार करते थे. तीनों पिता-पुत्र गाजियाबाद से गाया जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भयंकर हादसा हो गया. बेकाबू कार टोल प्लाजा के पास खड़े ट्राले से जा टकरायी, जिसमें तीनों की मौत हो गयी व गाड़ी के परखचे उड़ गये. गौरतलब है कि संजय कुमार सिंह लंबे समय से दिल्ली व गाजियाबाद इलाके में कारोबार कर रहे थे. हाल में ही मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह रोड में एक मकान बनाया है, उसमें मैरेज हॉल भी बनाया है. उनके जुड़वां बेटे सौरभ सिंह व गौरव सिंह में सौरभ वजीरगंज प्रखंड के एक हाइस्कूल में शिक्षक थे.

दिसंबर में होने वाली थी शादी

सौरभ की शादी चपरदह गांव के रहनेवाले अरविंद सिंह की बेटी के साथ तय हुई थी. कुछ दिन पहले ही गया शहर में रिंग सेरेमनी हुई थी और दिसंबर महीने में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी सिलसिले में संजय सिंह अपनी स्कॉर्पियो से बेटे सौरभ सिंह व गौरव सिंह के साथ गया आ रहे थे. शादी विवाह से संबंधित सामान अधिक होने के कारण स्कॉर्पियो में जगह कम पड़ जाने के कारण उनका छोटा बेटा व पत्नी ट्रेन से नयी दिल्ली से गया आ रहे थे. इसी दौरान घटना हो गयी.

इसे भी पढ़ें: बिहार ने आने वाली है सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version