Gaya News : तिरंगा लाइटों से जगमग होगा गया शहर

Gaya News : नगर निगम सभागार में गुरुवार को मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता शहर के विकास से जुड़े विकास योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.

By PRANJAL PANDEY | May 8, 2025 11:04 PM
feature

गया. नगर निगम सभागार में गुरुवार को मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता शहर के विकास से जुड़े विकास योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर को रोशनी से जगमग करने के लिए स्ट्रीट लाइटों के साथ साथ 100 हाइमास्ट लाइटें और तिरंगा लाइटें लगायी जायेंगे. इससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे. तालाबों और पार्कों में भी एक हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट व तिरंगा लाइटें लगेंगी. इसके अलावा चौक स्थित राजेंद्र टावर का भी शीघ्र सौंदर्यीकरण होगा. राजेंद्र टॉवर घड़ी के साथ-साथ तिरंगा लाइटों से भी रोशन करेगा. इस बैठक में शहर के बड़े बदहाल नालाें व लंबी सड़कों का निर्माण पर खाका तैयार किया गया. इनमें कुजापी नाला, बालाजी नगर नाला, इकबाल नगर नाला, बंगला स्थान से नई गोदाम नाला, मोती पहलवान नाला, गांधी मैदान से मिर्जा गालिब, आशा सिंह मोड़ से क्रेन स्कूल स्थित नाला, गया कॉलेज से मिर्जा गालिब कॉलेज तक नाला, खटकाचक, मानपुर पईन, बंगाली कॉलोनी से जयप्रकाश नगर, डेल्हा कल्याणपुर नाला, गया कॉलेज से मिर्जा गालिब कॉलेज तक नाला सहित कई नालाें का निर्माण होगा. इसके अलावा कई बदहाल लंबी सड़को का निर्माण किया जायेगा, बाटा मोड़ से हनुमान मंदिर, गायत्री घाट से ब्राह्मणी घाट, पंचायती अखाड़ा सहित कई लंबी सड़कों के निर्माण सहित कई सड़कों की सूची तैयार की गयी है. शीघ्र डीपीआर तैयार की जायेगी. नगर निगम सभागार में विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मेयर गणेश पासवान ने सभी अभियंता और अधिकारियों को कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने निगम के द्वारा पूर्व में लिए गए रोड गली नाली निर्माण के 286 योजनाओं की समीक्षा की और कामों में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version