गया कॉलेज : शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

गया कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सह शपथ ग्रहण समारोह संघ कार्यालय में शुक्रवार को किया गया.

By HARIBANSH KUMAR | March 28, 2025 8:57 PM
an image

गया. गया कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सह शपथ ग्रहण समारोह संघ कार्यालय में शुक्रवार को किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सतीश सिंह चंद्र, बरसर डॉ आदर्श गुप्ता, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. प्राचार्य के द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, माला व प्रमाण पत्र के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. सबसे पहले संघ के ओर से कॉलेज के प्राचार्य का स्वागत बुके देकर किया गया. डॉ चंद्र ने कहा कि आप सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों व नवनिर्वाचित पदाधिकारी एक साथ मिलकर लगन के साथ काम करें. हमारी ओर से जो भी सहायता होगी हम हर संभव आपके साथ रहेंगे. मौके पर संदीप कुमार, शिव शंकर यादव, कमलेश प्रसाद, उपेंद्र कुमार उपाध्याय, जतीन पांडे, नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार, राजीव नयन प्रसाद सिंह, विजय बहादुर, मो जावेद उल बारी, मनीष प्रताप सिंह, राजू चौधरी, मो साजिद परवेज, अनिल कुमार सिंह, राजू यादव, संदीप कुमार, रवि रंजन ,अबू होजैफा, दुर्गेश कुमार सुमन, राहुल कुमार सिंह, राजू रंजन व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version