Gaya Crime: गया में पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या, अपराधियों के तांडव से सहमा इलाका
Gaya Crime: बिहार के गया में सुबह-सुबह अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है.
By Paritosh Shahi | November 25, 2024 9:41 AM
Gaya Crime: गया जिले में मुफस्सिल थाना से महज डेढ़ सौ मीटर दूर बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की. इसमें गोलीबारी में पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे को गोली लग गई. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार बदमाश विशाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आया था. उसने 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया. फिर वो पैसा देने में आनाकानी करने लगा.
मामला जानिए
बदमाश का कहना था कि नोजल मैन ने पेट्रोल नहीं भरा है. इसके बाद न चाहते हुए भी नोजल मैन ने फिर 100 रुपये का पेट्रोल भर दिया. दो बार पेट्रोल भरने के बाद जब नोजल मैन ने पैसा मांगा तो बदमाश गाली- गलौज करने लगा. हंगामा बढ़ता देख पंप मालिक का भतीजा कुंदन सिंह मौके पर पहुंचा.
कुंदन सिंह ने स्थिति को संभालने को प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश ने अपने कुछ और साथियों को बुला लिया. पेट्रोल पंप पर आकर उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली कुंदन को लग गई और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद इलाके के लोग में भय व्याप्त हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .