Gaya News: गया डीएम का बड़ा एक्शन, लापरवाही करने वाला क्लर्क सस्पेंड, कानूनगो के खिलाफ जांच का आदेश

Gaya News: गया जिले के वजीरगंज प्रखंड स्थित एरू गांव निवासी बालमुकुंद सिंह द्वारा मुआवजा भुगतान में देरी की शिकायत पर डीएम शशांक शुभंकर ने त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने स्वयं भू-अर्जन कार्यालय पहुंचकर जांच की. लापरवाही उजागर होने पर क्लर्क को निलंबित किया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए.

By Paritosh Shahi | July 18, 2025 9:10 PM
an image

Gaya News: गया के वजीरगंज प्रखंड के एरू गांव निवासी बालमुकुंद सिंह ने शुक्रवार को गया डीएम शशांक शुभंकर से मुलाकात कर एक गंभीर शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि एनएच-82 सड़क परियोजना में अधिग्रहित जमीन के बदले उन्हें अब तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि वे कई बार जिला भू-अर्जन कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं.

शिकायत मिलते ही डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं पीड़ित आवेदक को साथ लेकर भू-अर्जन कार्यालय पहुंच गये. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से विस्तार से पूछताछ की और यह जानने की कोशिश की कि आखिर किस कारण से और किन कर्मियों की लापरवाही के कारण भुगतान में देरी हो रही है.

जांच में क्या पता चला

करीब एक घंटे तक डीएम खुद कार्यालय में खड़े रहकर पूरे मामले की तह तक जाते रहे. संबंधित संचिका को ढूंढकर मंगवाया गया, जिसके बाद डीएम ने उसमें संलग्न सभी दस्तावेजों की गहन जांच की. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि आवेदक ने 29 मार्च 2025 को ही सभी आवश्यक कागजात जमा कर दिये थे, बावजूद इसके भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक राजेश कुमार ने संचिका को बिना किसी कारण के लंबित रखा था.

कानूनगो धीरेंद्र कुमार ने बिना संचिका की जांच किए गलत रिपोर्ट सौंप दी, जिसमें कहा गया कि खतियानी कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा नहीं हैं, जबकि संचिका में सभी कागजात संलग्न पाये गये. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए लिपिक राजेश कुमार को निलंबित कर दिया और कानूनगो के कार्यकलापों की जांच का आदेश भी दे दिया.

जांच के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति

डीएम ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जिसमें डीसीएलआर सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और आवेदक स्वयं को भी शामिल किया गया है. यह समिति पूरे मामले की बारीकी से जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी. इसके साथ ही डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी तलब किया है कि आखिर किस आधार पर इतने दिनों तक मुआवजा भुगतान लंबित रखा गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सात दिनों में लंबित मुआवजा मामलों के निबटारे का आदेश

डीएम शशांक शुभंकर ने भू-अर्जन कार्यालय के समस्त कर्मियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि यदि और भी ऐसे मामले हैं, जहां सभी कागजात पूर्ण रूप से जमा हैं, फिर भी मुआवजा का भुगतान रुका हुआ है, तो अगले सात कार्यदिवसों के भीतर सभी मामलों का निबटारा सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में पीड़ितों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें और पारदर्शिता के साथ सभी मामलों का निष्पादन हो.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version