Gaya: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को बिहार के गया स्थित गोदावरी मोहल्ले में अपने आवास पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हार के बाद ईवीएम पर गड़बड़ी के आरोपों पर विपक्ष को फटकार लगाई. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट के जज ने हाल ही में कहा कि अगर आप जीतते हैं तो ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती और अगर हारते हैं तो गड़बड़ी मानते हैं. यह वाकई चौंकाने वाली बात है क्योंकि जब देश के सर्वोच्च न्यायिक संस्थान के लोग इस तरह की बातें करते हैं तो फिर किसी और का कहना कितना मायने रखता है? ईवीएम में गड़बड़ी की बातें केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए है. इनका कोई ठोस आधार नहीं है और ऐसे वक्त में हमें इन बातों को नजरअंदाज करना चाहिए.”
संबंधित खबर
और खबरें