Gaya: मांझी ने पितृपक्ष मेला को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग

Gaya: गया के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चिठ्ठी लिखी है. आइये जानते हैं इस चिठ्ठी में उन्होंने क्या मांग की है.

By Paritosh Shahi | November 27, 2024 5:06 PM
feature

Gaya: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने गया के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है. जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखी चिठ्ठी में कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा दें.

जीतन राम मांझी ने पत्र में क्या लिखा

जीतन राम मांझी ने पत्र में लिखा, “मैं गया संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं. गया में भाद्रपद में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आयोजित किया जाता है जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना लिए पिंडदान करने के लिए पहुँचते हैं. जैसा कि विदित है, मेरे बिहार के मुख्यमंत्री काल के दौरान इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया था. चूंकि, यह मेला धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि बिहार के साथ-साथ देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इस मेले को अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिए जाने की कृपा करें.”

बता दें कि इस साल विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2024 का आयोजन 15 दिसंबर से मकर संक्रांति तक होगा. दो पखवारे तक चलने वाले इस मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. दूर-दूर से हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में आते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना में रईसजादों ने SUV से पुलिस को उड़ाया, सब इंस्पेक्टर घायल, 7 लोगों के खिलाफ FIR

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version