गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद गया जंक्शन पर हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाये हैं और जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है, जो जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों और सामान की जांच कर रही है. इसके अलावा जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी बढ़ा दी गयी है. बताया जाता है कि सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च चलाया गया. आरपीएफ की टीम ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सामान की जांच कराएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दें. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गया जंक्शन पर हाइ अलर्ट के कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है. लेकिन, यह सुरक्षा के लिए आवश्यक है. इस बीच, जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें