Video: गया के वाटरफॉल में तबाही का मंजर, अचानक तेज पानी में जब फंसी लड़कियां

Video: गया के इमामगंज के लगुराही वाटरफॉल में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. अचानक बढ़े पानी के तेज बहाव में छह बच्चियां बह गईं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और परिजन सहम गए.

By Anshuman Parashar | June 30, 2025 11:28 AM
an image

Bihar Video: बिहार के गयाजी के इमामगंज स्थित लगुराही वाटरफॉल में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक पहाड़ी इलाकों से आए पानी के तेज बहाव में वहां खेल रहीं छह बच्चियां बहने लगीं. बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए. कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी और बहती बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों और आसपास के गांव वालों से अपील की है कि भारी बारिश या पहाड़ी इलाकों से पानी आने की सूचना मिलने पर वाटरफॉल के पास न जाएं. प्रशासन ने भी एहतियात बरतने की सलाह दी है. घटना के बाद क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version