पुलिस लाइन में ब्रीफिंग, ड्यूटी के कड़े निर्देश
शनिवार को पुलिस लाइन में डीएम और एसएसपी ने सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. डीएम ने बताया कि सदर अनुमंडल में 205, नीमचक बथानी में 53, टिकारी में 55 और शेरघाटी अनुमंडल में 178 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले में जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 0631-2222634 है.
अधिकारियों को निर्देश
वायरलेस सेट और पब्लिक एड्रेस सिस्टम हर समय चालू रखें.
ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन रिंगिंग मोड में रखें.
किसी भी घटना की त्वरित सूचना वरीय अधिकारियों को दें.
अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करें और स्थानीय लोगों से संवाद कर जानकारी लें.
सभी पदाधिकारी एंटी ग्लेयर इक्विपमेंट और हेलमेट अनिवार्य रूप से साथ रखें.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जुलूस समाप्ति तक रहेंगे तैनात
डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ और डीएसपी ने संवेदनशील स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया है. जुलूस समाप्त होने तक सभी दंडाधिकारी अपनी जगह पर मौजूद रहेंगे. अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा, जिससे हर छोटी-बड़ी समस्या की त्वरित जानकारी मिले.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव, CM Nitish देंगे बड़ा तोहफा
सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें : एसएसपी
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और वीडियो रिकॉर्डिंग से निगरानी होगी. फ्लैग मार्च और गश्ती लगातार चलेगी. धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तेज करें. डीजे और हाई डेसिबल लाउडस्पीकर पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
ताजिया की ऊंचाई का भी आकलन कर लें, ताकि बिजली तारों से स्पर्श न हो. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें. एसएसपी ने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर विशेष जोर दिया.