गया जी में 491 स्थानों पर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात, मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट

Muharram: गया डीएम ने कहा कि कार्य में कोताही या लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा. अधिकारियों की उपस्थिति की जांच के लिए अलग टीम बनायी गयी है, जो हर घंटे अटेंडेंस लेगी. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस तैनात की जायेगी. नगर आयुक्त को विशेष सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और फॉगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

By Paritosh Shahi | July 5, 2025 8:30 PM
an image

Muharram: गया जी में मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को ताजिया जुलूस और सोमवार को अखाड़ा निकाला जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये हैं. डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए जिले के 491 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की है.

शहरी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी के अलावा 100 से अधिक वीडियोग्राफर और 77 स्थानों पर हाई रेज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कोतवाली, सिविल लाइन और रामपुर थाना क्षेत्रों में भी पर्याप्त ड्रोन, वीडियोग्राफर और कैमरे लगाये गये हैं. जुलूस मार्ग पर कई जगहों पर वॉच टावर और बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गयी है, जबकि रात में रोशनी के लिए चलंत वाहन तैनात रहेंगे.

पुलिस लाइन में ब्रीफिंग, ड्यूटी के कड़े निर्देश

शनिवार को पुलिस लाइन में डीएम और एसएसपी ने सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. डीएम ने बताया कि सदर अनुमंडल में 205, नीमचक बथानी में 53, टिकारी में 55 और शेरघाटी अनुमंडल में 178 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले में जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 0631-2222634 है.

अधिकारियों को निर्देश

वायरलेस सेट और पब्लिक एड्रेस सिस्टम हर समय चालू रखें.
ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन रिंगिंग मोड में रखें.
किसी भी घटना की त्वरित सूचना वरीय अधिकारियों को दें.
अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करें और स्थानीय लोगों से संवाद कर जानकारी लें.
सभी पदाधिकारी एंटी ग्लेयर इक्विपमेंट और हेलमेट अनिवार्य रूप से साथ रखें.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जुलूस समाप्ति तक रहेंगे तैनात

डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ और डीएसपी ने संवेदनशील स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया है. जुलूस समाप्त होने तक सभी दंडाधिकारी अपनी जगह पर मौजूद रहेंगे. अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा, जिससे हर छोटी-बड़ी समस्या की त्वरित जानकारी मिले.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव, CM Nitish देंगे बड़ा तोहफा

सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें : एसएसपी

एसएसपी आनंद कुमार ने कहा बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और वीडियो रिकॉर्डिंग से निगरानी होगी. फ्लैग मार्च और गश्ती लगातार चलेगी. धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तेज करें. डीजे और हाई डेसिबल लाउडस्पीकर पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

ताजिया की ऊंचाई का भी आकलन कर लें, ताकि बिजली तारों से स्पर्श न हो. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें. एसएसपी ने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर विशेष जोर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version