Gaya New : गया कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर छात्रों का आक्रोश

Gaya New : कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के खिलाफ एबीवीपी ने किया उग्र प्रदर्शन

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:44 PM
an image

गया. गया कॉलेज में छात्र-छात्राओं को लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के खिलाफ बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य का पुतला दहन कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि कॉलेज में शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं की स्थिति दयनीय हो चुकी है. पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है. शौचालय गंदे और अनुपयोगी हैं, पुस्तकालय में आवश्यक किताबें उपलब्ध नहीं हैं, प्लेसमेंट सेल निष्क्रिय पड़ा है और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस में अनावश्यक बढ़ोतरी कर दी गयी है. छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन इन गंभीर समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. मांगें नहीं हुईं पूरी, तो तेज होगा आंदोलन एबीवीपी गया कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि गया कॉलेज में छात्रों की समस्याएं लगातार बढ़ रही है. प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि, गया कॉलेज के प्राचार्य छात्रों की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रहे हैं. छात्र बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं, लेकिन प्रशासन उनकी आवाज सुनने को तैयार नहीं है. अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जायेगा. एबीवीपी के कॉलेज मंत्री चंदन कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द समाधान नहीं किया, तो विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी. एबीवीपी गया कॉलेज की उपाध्यक्ष मुस्कान सिन्हा ने कहा कि,गया कॉलेज जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है, लेकिन यहां की अव्यवस्थाएं छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं. इस मौके पर प्रशांत कुमार, राहुल सिसोदिया, मुस्कान सिन्हा, प्रतिभा पांडे, सुरभि कुमारी, सचिन शर्मा, रोहित रंजन, अंकित कुमार, उज्ज्वल कुमार, आदित्य सिंह, आदित्य मिश्रा, चंदन कुमार, पवन मिश्रा, धीरज केशरी व मैक्स अवस्थी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version