मानपुर. गया-पटना मुख्य मार्ग पर मसौढ़ी व नदवां के बीच बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे गया नगर निगम वाटर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इंद्रदेव विद्रोही एवं कार में सवार चालक दल समेत तीन लोग गंभीर रूप से हाइवा एवं कार के बीच टक्कर में जख्मी हो गये. हालांकि, घटना की जानकारी पाते ही नदवां (पटना) पुलिस पहुंची और तीनों जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में पूर्व चेयरमैन इंद्रदेव विद्रोही ने बताया कि मानपुर इलाके के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा मंदिर एवं उसके जमीन को लेकर हाइकोर्ट में गवाही देने निकले थे. तभी गया-पटना फोरलेन पर नदवां के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक आ गया. उसे बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और पीछे से आ रहे तेज ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार सभी मानपुर (गया) के निवासी हैं. उधर, घटना की जानकारी पाते ही मानपुर में काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए गया शहर लाया गया है. तीनों लोग अभी खतरे से बाहर नहीं निकल पाये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें