Gaya New :दारोगा के पिस्टल चोरी के मामले में दो को जेल, तीन से हो रही पूछताछ

Gaya New : गया जिले के एक बड़े अपराध गिरोह को बेचा गया था पिस्टल

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:57 PM
an image

भागलपुर. एक माह पूर्व औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) के रानी तालाब स्थित कृष्णा विहार कॉलाेनी में किराये के मकान में रहने वाले दारोगा कन्हैया कुमार की पिस्टल-गोली सहित और लैपटॉप, आभूषण व दस्तावेज चोरी मामले में पुलिस लगभग अपना अनुसंधान पूर्ण कर चुकी है. मामले में पुलिस तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक मोबाइल तक पहुंची. दावा किया जा रहा है कि उक्त मोबाइल एसआइ कन्हैया कुमार का ही है. मोबाइल को ट्रेस करते हुए भागलपुर पुलिस की विशेष टीम साहेबगंज जिला के बड़हरवा पहुंची. वहां से पुलिस ने उसी इलाके के मेहंदीनगर निवासी मो जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बड़हरवा के ही रामनगर के रहने वाले अफजल शेख को भी गिरफ्तार किया और चोरी हुए मोबाइल की रिकवरी की. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में पुलिस ने चोरी हुए लैपटॉप की बरामदगी को लेकर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया. लैपटॉप का लोकेशन सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पाया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह विशेष टीम सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपट्टी पहुंची. वहां से पुलिस ने लैपटॉप को बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गुप्त स्थान पर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ताें ने पूछताछ के क्रम में कई बातों का खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि चोरी किया गया सर्विस पिस्टल और गोलियों को गया जिला के एक बड़े अपराध गिरोह को बेचा गया था. इसके सत्यापन के लिए भागलपुर पुलिस की एक टीम गया जिला के लिए रवाना हो चुकी है. हालांकि मामले को भागलपुर पुलिस काफी गुप्त रखकर जांच कर रही है. मामले में चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजे जाने के बाद भी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. न ही मामले में चल रही कार्रवाई को लेकर किसी तरह की अधिकारिक जानकारी उपलब्ध करायी है. तीन पहाड़ गिरोह के साथ काम करते हैं दोनों अभियुक्त मामले में गिरफ्तार किये गये साहेबगंज निवासी मो जाकिर हुसैन और अफजल शेख से बारी-बारी से पूछताछ की गयी. इसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे लोग साहेबगंज के ही तीन पहाड़ में रहनेवाले अफजल और अमजद के लिए काम करते हैं. चोरी के बाद तीन पहाड़ पहुंचने वाले मोबाइल को बाजार में खपाते हैं. उक्त चोरी का मोबाइल कुछ दिन पूर्व ही उनके पास आया था. पर किसी खराबी के कारण वह मोबाइल बिक नहीं पा रहा था. आखिरकार उक्त मोबाइल की बरामदगी को लेकर भागलपुर पुलिस ने छापेमारी की. मोबाइल बरामद कर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version