Gaya News : पटवाटोली के 28 छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

Gaya News : गया में आइआइटीयन विलेज के नाम से प्रसिद्ध मानपुर का पटवाटोली सुर्खियों में है. छात्रों ने एकबार फिर जेइइ मेंस के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

By PRANJAL PANDEY | April 19, 2025 11:24 PM
feature

मानपुर. गया में आइआइटीयन विलेज के नाम से प्रसिद्ध मानपुर का पटवाटोली सुर्खियों में है. छात्रों ने एकबार फिर जेइइ मेंस के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मानपुर का पटवाटोली सिर्फ सूती वस्त्र उद्योग के लिए राज्य या देश-दुनिया में नहीं जाना जाता, बल्कि मानपुर पटवाटोली इंजीनियरों के गांव के रूप में जाना जाता है. इसका देश-दुनिया में सबसे अलग पहचान है. 1990 के बाद से मानपुर पटवाटोली में इंजीनियरिंग के निर्माता के रूप में जाना जाने लगा. शनिवार को प्रकाशित जेइइ(मेंस) रिजल्ट आने पर खुशी का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार कुल 28 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, लेकिन उनका मानना है कि मेंस में उत्तीर्ण होना पहला दरवाजा पार करना है. लक्ष्य तो जेइइ एडवांस है. वहीं मानपुर पटवा टोली के रहने वाले आइआइटीयन कुलदीप प्रसाद, सुनील कुमार ,दिनेश कुमार शर्मा के साथ वृक्ष वि द चेंज के प्रेसिडेंट दुगेश्वर प्रसाद ने बताया कि पटवाटोली के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर निः शुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें लगातार बच्चे कई सालों से सफलता हासिल कर देश दुनिया के विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए बच्चों को ऑन लाइन वेबसाइट पर निशुल्क सेवा देने का काम कर रहे हैं. पटवा टोली के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पटवा, कृष्णा प्रसाद, दुखन पटवा ने बताया कि मानपुर इलाके के बच्चों ने सफलता पायी है, जिसमें सान्या कुमारी ने 99.64, आलोक ने 97.7, सूर्या 97.57, यशराज ने 97.38, शुभम कुमार ने 96.7, प्रतीक कुमार ने 96.55, केतन कुमार ने 96.00, निवास कुमार ने 95.7, गौरिका यादव ने 95.1, सागर कुमार ने 94.8 के अलावा अस्मिता कुमारी, निरुपमा कुमारी, अभिराज कुमार, मानसी कमारी, नंदनी कमारी, नंदनी कुमारी टू, कशिश कुमार, अंजली कुमारी, सानिया कमारी, श्रिया कुमारी, अनन्या कुमारी, अभिनव कुमार शशिकांत कुमार आकाश कुमार आर्यन कुमार, नैंसी कुमारी, मन्नत राज, नेहा कुमारी व भरत कुमार ने सफलता प्राप्त किया.उन्हें 99.64 से लेकर 80.45 पर्सेंटाइल तक अंक प्राप्त प्राप्त हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version