गया जी. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिले के अधीक्षण अभियंता और सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर राज्य सरकार की नयी बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की घोषणा की है. इसको लेकर जिले में उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य हो रहा है. अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी कि जिले में 5 लाख 70 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली अनुदान पर मिल रही है, जबकि 1 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को पूरी तरह नि:शुल्क बिजली दी जा रही है. जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट से कम है, उन्हें शून्य खपत का बिजली बिल भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें