Gaya News : 70 एमएम हुई बारिश, गर्मी अब भी बरकरार

Gaya News : पिछले 33 घंटे में गया जी में 70.1 मिलीमीटर बारिश हुई, उमस भरी गर्मी बरकरार है. शहर के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव सा दृश्य देखने को मिली.

By PRANJAL PANDEY | June 18, 2025 10:38 PM
feature

गया जी़ पिछले 33 घंटे में गया जी में 70.1 मिलीमीटर बारिश हुई, उमस भरी गर्मी बरकरार है. शहर के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव सा दृश्य देखने को मिली. सब्जी, फल व अनाज की मंडियों की सड़कें कीचड़ से सन गयीं हैं. इसकी वजह से उधर जाने से लोग परहेज जता रहे हैं, जिसका असर कारोबार पर पड़ रहा है. आइएमडी के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 37.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि बुधवार को दिन व शाम में भी मूसलधार बारिश हुई. बुधवार को दिन व शाम में करीब 32.3 मिलीमीटर बारिश हुई. कुल मिलाकर 70.1 मिलीमीटर बारिश हुई. 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली. कृषि विभाग के मुताबिक रबी मौसम में पूरे जिले में 18096 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा डालने का लक्ष्य है. इसके विरुद्ध अब तक 2569 हेक्टेयर में यानी 14.2 प्रतिशत भूमि पर धान के बीज किसानों ने बोये हैं. वर्ष 2024 में 18026 हेक्टेयर में धान का बीज बोने के लक्ष्य के विपरीत महज 1758 हेक्टेयर में ही धान का बीज बोया जा सका था. हालांकि इस वर्ष प्री मानसून बारिश से पिछले वर्ष की तुलना में अब तक धान के बीज अधिक हेक्टेयर में बोये गये हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार से हो रही बारिश से किसान खासे खुश नजर आ रहे हैं.

नहीं होती मौसम विभाग के सरकारी नंबर पर कभी बात

गया जी में मौसम विभाग एयरपोर्ट परिसर में है. यहां का सरकारी टेलीफोन नंबर 0631-2210914 है. इस पर कभी बात नहीं होती. जब भी टेलीफोन लगायें एक ही आवाज सुनने को मिलती है- ‘दिस रूट आर बिजी, प्लीज डायल आफटर सम टाइम’.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version