Gaya News : मोरहर नदी किनारे झाड़ियों में सड़ा-गला शव बरामद, इलाके में सनसनी

Gaya News : थाना क्षेत्र के सरबदीपुर गांव के पास मोरहर नदी किनारे झाड़ियों में एक 40 वर्षीय युवक का अर्धविकृत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By PRANJAL PANDEY | July 30, 2025 10:06 PM
an image

परैया. थाना क्षेत्र के सरबदीपुर गांव के पास मोरहर नदी किनारे झाड़ियों में एक 40 वर्षीय युवक का अर्धविकृत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान लोदीपुर निवासी रामचंद्र पासवान के इकलौते पुत्र बृजनंदन पासवान के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार शव पांच से छह दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और चेहरा पूरी तरह सड़-गल चुका था. मृतक के पुत्र इंदल कुमार ने कपड़ों और चप्पल से उसकी पहचान की. गांव के पश्चिम दिशा में दखनेर बालू घाट के निकट एक पीपल के पेड़ की झाड़ियों में शव बरामद किया गया. विशेष बात यह रही कि उसी स्थान पर एक दिन पूर्व तक श्राद्धकर्म से जुड़े अनुष्ठान संपन्न हो रहे थे. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि शव से उठ रही दुर्गंध किसी को कैसे महसूस नहीं हुई, जबकि शव कई दिन पुराना था. परैया थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. वहीं, टिकारी के प्रभारी एसडीपीओ धर्मेंद्र भारती ने बताया कि शव की स्थिति अत्यंत खराब थी और परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक मानसिक तनाव में घर से निकले थे. परिजनों के विशेष अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version