Gaya News: लंबे इंतजार के बाद 19 मार्च को चालू होगा ANNMCH का ट्रॉमा सेंटर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जारी किया आदेश

Gaya News: सरकार की ओर से पहल होने के बाद यहां मरीजों को इलाज की सुविधा मिल जायेगी. ट्रॉमा सेंटर बनाते वक्त यह कोशिश थी कि जीटी रोड और अन्य जगहों पर होने वाली घटनाओं में शिकार मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल जाये और किसी को बाहर नहीं भेजा जाये.

By Paritosh Shahi | March 4, 2025 7:23 PM
an image

Gaya News: एएनएमएमसीएच परिसर स्थित 2020 में बने ट्रॉमा सेंटर को चालू करने की कवायद तेज कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ सचिव ने कड़े निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया है. निर्देश मिलते ही अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारी पूरी कर ली है. अब तक इसमें कोरोना के समय में इमरजेंसी, फिलहाल ऑर्थो वार्ड के मरीजों को रखा जा रहा है. करीब पांच वर्ष से इसका इंतजार हो रहा था. कई अधीक्षक बदल गये, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी.

19 मार्च से चालू होने की संभावना

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर में पहले से ही तैनात किये जाने वाले की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इमरजेंसी से ही मरीज को यहां भेजा जायेगा. यहां पर उन्हीं मरीजों को भेजा जायेगा जिन्हें मल्टी विभाग से इलाज, ऑपरेशन की जरूरत होगी. यहां पर 15 बेड के साथ मॉडलर ओटी बनाया गया है. अधीक्षक ने बताया कि ऑर्थो व न्यूरो के साथ अन्य विभाग के डॉक्टरों से इलाज की जरूरत वाले मरीज को यहां रखा जायेगा. किसी एक विभाग से संबंधित मरीज को यहां रखने की जरूरत नहीं होगी. यहां पर मरीज के इलाज के बाद तुरंत ही वार्ड ट्रांसफर कर दिया जायेगा. क्योंकि वार्ड में बेड सीमित हैं और अन्य मरीजों को भी इलाज की सुविधा देनी होगा. उन्होंने बताया कि 19 मार्च से ट्राॅमा सेंटर शुरू करने की घोषणा कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 7 जिलों में लगातार दो दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ऑर्थो के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की हुई व्यवस्था

ऑर्थो के मरीजों को फिलहाल पुराने गाइनी वार्ड में रखने की व्यवस्था की गयी है. यहां पर भी सारी तैयारी दो दिनों के अंदर ही कर ली जायेगी. इसके लिए अधीक्षक की ओर से सारे संबंधित को निर्देश जारी कर दिया गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ऑर्थो विभाग से संबंधित मरीजों को लेकर ही काफी फजीहत अस्पताल प्रशासन को उठानी पड़ती है. इमरजेंसी में ही इस विभाग से संबंधित मरीज कई दिनों तक भारी संख्या में पड़े रहते हैं. इसके साथ ही विभाग में भर्ती मरीज को ऑपरेशन के लिए लंबा समय तक इंतजार भी करना पड़ता है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version