Gaya News : बिंदेश्वरी घाट पर असामाजिक तत्वों ने की ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग, खोखा बरामद

Gaya News:इस दौरान हुई फायरिंग से वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और भगदड़ मच गयी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 30, 2025 11:21 PM
feature

गया जी. कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट पेट्रोल पंप के पास राय बिंदेश्वरी घाट की गली में सोमवार की रात करीब आठ बजे असामाजिक तत्वों का गिरोह आ धमका और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस दौरान हुई फायरिंग से वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और भगदड़ मच गयी. इस दौरान करीब 15-20 की संख्या में रहे अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए राहुल होटल सहित कई दुकानों में तोड़-फोड़ करते हुए दहशत मचा दिया. इस दौरान अपराधियों ने एक कार सहित कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया और गाली-गलौज करते हुए फल्गु नदी की ओर भाग निकले. यह घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद दुकानदारों व स्थानीय लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. लेकिन, मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने की पुलिस व डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान पुलिस टीम ने बारीकी से छानबीन की तो उनकी नजर एक खोखा पर गयी. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. जब खोखा मिला तो पुलिस टीम को यकीन हुआ कि यहां पर असामाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग किया है. इधर, सिटी डीएसपी सरोज कुमार शाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

क्या कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि किरानी घाट पेट्रोल पंप के पास राय बिंदेश्वरी घाट की गली में असामाजिक तत्वों के द्वारा हवाई फायरिंग व तोड़-फोड़ किया गया है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. लेकिन, किस कारण से हवाई फायरिंग व तोड़-फोड़ किया गया, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो रहा है. लेकिन, इस घटना से संबंधित हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version