गया जी. कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट पेट्रोल पंप के पास राय बिंदेश्वरी घाट की गली में सोमवार की रात करीब आठ बजे असामाजिक तत्वों का गिरोह आ धमका और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस दौरान हुई फायरिंग से वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और भगदड़ मच गयी. इस दौरान करीब 15-20 की संख्या में रहे अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए राहुल होटल सहित कई दुकानों में तोड़-फोड़ करते हुए दहशत मचा दिया. इस दौरान अपराधियों ने एक कार सहित कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया और गाली-गलौज करते हुए फल्गु नदी की ओर भाग निकले. यह घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद दुकानदारों व स्थानीय लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. लेकिन, मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने की पुलिस व डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान पुलिस टीम ने बारीकी से छानबीन की तो उनकी नजर एक खोखा पर गयी. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. जब खोखा मिला तो पुलिस टीम को यकीन हुआ कि यहां पर असामाजिक तत्वों ने हवाई फायरिंग किया है. इधर, सिटी डीएसपी सरोज कुमार शाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें