Gaya News : मनरेगा आयुक्त ने बतसपुर गांव को बताया आदर्श मॉडल

Gaya News : शनिवार को मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गया जिले के बोधगया व मानपुर प्रखंड की कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया.

By PRANJAL PANDEY | May 24, 2025 11:09 PM
feature

गया जी. शनिवार को मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गया जिले के बोधगया व मानपुर प्रखंड की कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, उपविकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. आयुक्त ने बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी पंचायत अंतर्गत बतसपुर गांव में मनरेगा के तहत बन रहे खेल परिसर, ग्रामीण हाट, आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका भवन, गोवर्धन योजना, पौधारोपण तथा अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया और कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. आयुक्त ने कहा कि मनरेगा की इन योजनाओं ने ग्रामीण युवाओं को खेल की ओर प्रेरित किया है. बतसपुर गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन अनुकरणीय है, जिसे पूरे राज्य में लागू किया जा सकता है. उन्होंने बतसपुर को मनरेगा का आदर्श मॉडल गांव घोषित करते हुए इस मॉडल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान पूर्व उपमुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने आयुक्त को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. आयुक्त ने स्थानीय लोगों से भी योजनाओं के लाभ पर फीडबैक लिया और डीएम, मनरेगा कर्मियों और मुखिया के कार्यों की सराहना की.

सोहैपुर में जीविका दीदियों से की मुलाकात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version