टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र के चोवार गांव में नल जल योजना की समस्या को देखने व समस्या को दूर करने बीडीओ अलीशा कुमारी सोमवार को पहुंची. गांव में बीते तीन वर्षों से पेयजल की समस्या गहराई हुई है. पेयजल की शिकायत चोवार गांव के ग्रामीणों ने डीएम से कर चुके हैं. मामला मीडिया में आते ही प्रशासन इसे गंभीरता से ली. ग्रामीण रोशन पांडेय ने बताया कि उक्त शिकायत को डीएम व बीडीओ से कर चुके हैं. इसके बावजूद भी पीएचइडी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह से भी की गयी. गांव में पानी की समस्या जूझते हुए लोग शिव मंदिर से पानी लाने को मजबूर है. पानी लेने के लिए लंबी लाइनें लगती है. ग्रामीण डा. श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 3 की जल समस्याओं के प्रति पीएचइडी विभाग ने घोर लापरवाही बरता है. पूरे गांव में पाइपलाइन कनेक्शन नहीं होने से नल जल सभी के घरों तक नहीं पहुंच पायी है. महिलाएं तीन सौ मीटर दूर से जाकर पानी लाती है. राहुल सिंह ने बताया कि बोरिंग की गहराई कम है. बिजली का वोल्टेज कम रहने के कारण मोटर लोड नहीं उठा पाता है. रोशन पांडेय ने बताया कि पीएचइडी के जेई कंप्लेन वापस लेने का दबाव बना रहा है. सज्जन सिंह ने बताया कि दस दिनों के भीतर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ. तब ग्रामीण डीएम कार्यालय के पास धरना देने को मजबूर हो जायेगा. इस संबंध में बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि चोवार पंचायत के वार्ड संख्या 2 व तीन में पीएचइडी द्वारा एक माह से नल जल काम चल रहा है . सोमवार को चोवार गांव पहुंचे. स्थिति को देखते हुए पीएचइडी विभाग को 10 दिनों तक हर घरों में नल जल योजना का पानी पहुंचाने का निर्देश दिया.मौके पर ग्राम सचिव संजय पांडेय, मुखिया श्रीकांत चौधरी, दिवाकर पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें