गया जी़ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गया जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी के मधुबनी दौरे का हवाला देते हुए कहा कि मोदी जी ने सहरसा से एक नयी श्रमिक ट्रेन शुरू करने की घोषणा की, जबकि बिहार को ऐसी ट्रेनों की नहीं, बल्कि बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों की आवश्यकता है. प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे गुजरात या महाराष्ट्र में यह घोषणा करें कि गुजरात से तमिलनाडु के लिए श्रमिक ट्रेन चलायी जायेगी. उन्हें मालूम है कि ऐसी घोषणा से उन्हें वहां वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार और गुजरात दोनों के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन गुजरात को गिफ्ट सिटी, सोलर पार्क और बुलेट ट्रेन जैसी योजनाएं दी गयीं, जबकि बिहार को केवल श्रमिक ट्रेनें मिलीं. बिहार के लोगों को अब जानवरों की तरह श्रमिक ट्रेनों में बैठकर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए नहीं जाना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें