टिकारी. आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को एसडीओ प्रवीण कुंदन और डीएसपी सुशांत कुमार चंचल की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में टिकारी अनुमंडल के चारों प्रखंड टिकारी, कोंच, गुरारू एवं परैया के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान एसडीओ श्री कुंदन ने सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी केंद्र पर न्यूनतम सुविधाओं की कमी है, तो उसे समय पर दूर किया जाये. इसके अलावा, कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, वाहन की आवश्यकता, और प्रखंड स्तर पर कोषांग के गठन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. एसडीओ ने सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधी डेटा संग्रहण और कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. डीएसपी श्री चंचल ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव से संबंधित कार्यों और प्रतिवेदनों को समय पर मुख्यालय भेजने का आदेश दिया, ताकि किसी प्रकार की प्रशासनिक अड़चन न उत्पन्न हो.
संबंधित खबर
और खबरें