Gaya News: लग्न के सीजन में प्रतिदिन 30 करोड़ का गया में हो रहा कारोबार, व्यवसायी खुश

Gaya News: गया जिले में लग्न के सीजन में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. व्यवसायियों के मुताबिक प्रतिदिन औसतन 30 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है.

By Paritosh Shahi | November 30, 2024 7:25 AM
feature

Gaya News: लग्न का सीजन शुरू होने के साथ गया में सभी तरह के कारोबार में तेजी से चमक बढ़ी है. इसका असर गया के प्रमुख बाजारों में दिख रहा है. दोपहर के बाद तो पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है. विभिन्न सेक्टरों के कारोबारियों के चेहरे पर पूरे दिन मुस्कुराहट दिख रही है. व्यवसायियों की माने तो लग्न के सीजन में प्रतिदिन औसतन 30 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है. लग्न के दौरान राशन, अनाज, किराना सामग्री, कपड़ा, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स उत्पाद, ऑटोमोबाइल्स उत्पाद, बर्तन, शृंगार सामग्री, फुटवियर की काफी मांग बढ़ जाती है. किराना-अनाज के खुदरा कारोबारी और सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कोषाध्यक्ष बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि इन सेक्टर में इन दिनों प्रतिदिन औसतन सात करोड़ रुपये तक कारोबार हो रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े कारोबारी केएल गुप्ता के एमडी नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में दुपहिया और चार पहिया वाहनों के करीब 11 शोरूम हैं. लग्न के दौरान इन शोरूम से प्रतिदिन औसतन तीन करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है.

सबसे अधिक कपड़ों की खरीद पर जोर दे रहे लोग

कपड़ा के थोक कारोबारी व टेक्सटाइल्स चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया और बिनोद जसरापुरिया ने बताया कि पूरे जिले में 300 से अधिक कपड़े की दुकानें हैं. लग्न में प्रतिदिन इन दुकानों से औसतन आठ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हो जाता है.

बर्तनों की खूब हो रही बिक्री

बर्तन के खुदरा कारोबारी सतीश केशरी ने बताया कि चातुर्मास समाप्ति के बाद लग्न शुरू होने के साथ प्रतिदिन औसतन चार करोड़ रुपये के बर्तन का कारोबार हो रहा है. शहर में छोटी-बड़ी डेढ़ सौ से अधिक बर्तन की दुकानें हैं. लग्न में पहले केवल पीतल कांसा के बर्तन ही बिकते थे, लेकिन अब स्टील के बर्तन भी काफी डिमांड में हैं.

चांदी की तुलना में सोने का ज्यादा हो रहा कारोबार

सोना-चांदी के कारोबारी शकुंतला ज्वेलर्स के प्रोपराइटर नीरज कुमार वर्मा और अलंकार केंद्र के प्रोपराइटर सुमित कुमार सोनी ने बताया कि चांदी की तुलना में लग्न के दिनों में सोने का कारोबार सबसे अधिक होता है. इन कारोबारी द्वारा बताया गया कि सोने-चांदी के भाव प्रतिदिन बदलते रहने से इस बार कारोबार पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसके बाद भी शहर में प्रतिदिन औसतन चार करोड़ रुपये तक कारोबार हो जाता है. इन कारोबारियों के अनुसार शहर में छोटी-बड़ी 300 से अधिक दुकानें संचालित हो रही है.

फुटवियर और शृंगार सेक्टर में हर दिन एक-एक करोड़ का बिजनेस

फुटवियर के खुदरा कारोबारी जकी तनवीर और कॉस्मेटिक के थोक कारोबारी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि लग्न के दिनों में कॉस्मेटिक के साथ-साथ फुटवियर की भी मांग काफी बढ़ जाती है. इस बार लग्न शुरू होने के साथ इन दोनों सेक्टर में प्रतिदिन एक-एक करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है. इन सामानों की शहर में करीब 400 दुकानें संचालित हो रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल उत्पादन के खुदरा विक्रेता और सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि छोटी बड़ी कुल मिलाकर शहर में करीब 40 दुकानें हैं. इन दुकानों से विवाह लग्न के दौरान औसतन प्रतिदिन करीब दो करोड़ रुपय का कारोबार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: गया में 125 करोड़ की लागत से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर, मांझी बोले- HAM हर वादा पूरा करेंगें

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version