Gaya News : स्कूल में ऑटो चालक की पिटाई से बवाल, ग्रामीणों पर पुलिस की लाठी

Gaya News : मध्य विद्यालय गौहरपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा एक बाहरी ऑटो चालक के साथ मारपीट किये जाने की घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.

By PRANJAL PANDEY | May 17, 2025 11:07 PM
feature

कोंच. मध्य विद्यालय गौहरपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा एक बाहरी ऑटो चालक के साथ मारपीट किये जाने की घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. नाराज़ ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे कई ग्रामीण घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने रफीगंज से सवारी लेकर आये एक ऑटो चालक को विद्यालय परिसर में बुलाकर मारपीट की. घटना का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाया जा रहा था, जिसका प्रधानाध्यापक ने विरोध किया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर किसी तरह शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन ग्रामीण प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक महिला को भी हल्की चोटें आयी है. लोगों का आरोप है कि पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे एसआइ सोहराब अली ने कहा कि फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया है, आवश्यकता पड़ी तो और कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रधानाध्यापक की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जबकि ग्रामीणों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गयी है. इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय रमन ने बताया कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध पहले भी कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं. सोमवार को विद्यालय पहुंचकर जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाए जाने पर उचित विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version