फतेहपुर. डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपनी प्रेमी से मिलने के लिए फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ पहुंच गयी. प्रेमिका अपने साथ प्रेमी युवक के आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लायी थी. युवती की मुलाकात जब उसके प्रेमी से नहीं हुई थी, वह गोपी मोड़ पर ही बेहोश हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची व युवती को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया. युवती ने मामले की लिखित शिकायत फतेहपुर थाने में की. शिकायत के आलोक में पुलिस प्रेमी के घर पहुंची, पर पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही प्रेमी समेत उसका पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि युवती को फिलहाल थाने में रखा गया है. युवती सिर्फ अपने गांव का नाम बता रही है. अपने परिजनों का नाम नहीं बता रहीं. वहीं इस मामले में युवती के परिजनों की जानकारी के लिए डोभी थाने को सूचना दी गयी है. क्या है मामला युवती ने बताया कि उक्त युवक से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर कई बार यौनशोषण किया. वहीं जब-जब उसकी कहीं शादी के लिए रिश्ता तय होता, युवक रिश्ते को तोड़ा देता था. 15 दिन पहले उसे डोभी से हजारीबाग में ले जाकर रखा. 10 दिनों तक हजारीबाग में रखने के बाद उसके साथ मारपीट कर छोड़कर लड़का फरार हो गया. युवती ने बताया कि उसके पास लड़के के आधार कार्ड की छाया प्रति थी, जिसके सहारे उसकी खोजबीन करते चार दिन पहले गोपी मोड़ पहुंची. चार दिनों से वह गोपी मोड़ पर भटक रही हैं. युवती ने बताया कि कई दिनों से उसने कुछ खाया भी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें