Gaya News : शहरी क्षेत्र के चपाकालों का सर्वेक्षण तेजी से करवाएं

मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 10:49 PM
an image

गया. समाहरणालय के सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने बताया कि गर्मी को देखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक तैयारी करायी जा रही है, ताकि पेयजल की कहीं कोई समस्या नहीं रहे. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया गया है, इसमें लगभग 10000 चापाकलों की सूची प्राप्त हुई है. इनकी तेजी से मरम्मत भी करवायी जा रही है. सात निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल योजनाओं का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि जिस किसी टोले में नल जल योजना बंद रहे उसे तुरंत चालू करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि टैंकर की मरम्मत भी करायी जा रही है. लगभग 1000 चापाकलों की मरम्मत करवायी जा चुका है. गया नगर निगम की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र के चपाकालों का सर्वेक्षण तेजी से करवा बंद चापाकल को ठीक करवाएं. जैसे-जैसे गर्मी का ताप बढ़ रहा है वैसे-वैसे पहाड़ों या अन्य क्षेत्रों में आग लगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस पर जिला वन पदाधिकारी ने बताया कि फरवरी माह से मई माह तक फायर वाचर के माध्यम से वन क्षेत्र में निगरानी रखी जाती है.सभी रेंज ऑफिसर फॉरेस्टर सहित वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दी गयी है और निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है. साथ ही आम जनों को आगलगी से बचाव इत्यादि संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि पहाड़ों पर आग लगी की घटना को रोकी जा सके. इस वर्ष गर्मी ज्यादा पढ़ने की आशंका डीएम ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष गर्मी ज्यादा पढ़ने की आशंका व्यक्त की गयी है. जिसे लेकर गर्म हवा व लू से बचाव की तैयारी भी की जा रही है. हर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड आरक्षित रखी जा रही है. सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है. मगध मेडिकल अस्पताल में डेडीकेटेड 100 बेड की व्यवस्था रखी जा रही है. पंचायत स्तर पर एंबुलेंस को टैग रखने की व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम एवं नगर निकाय में भी बड़े जगह का चयन करके शरण स्थल बनाया जा रहा है. गर्मी के मौसम को देखते हुए मंत्री ने बिजली विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बिजली की डिमांड के अनुरूप बिजली सप्लाइ सुचारू रखें. बेवजह बिजली की कटौती नहीं करें. छठ पर्व को देखते हुए मंत्री में नगर निगम को निर्देश दिया है कि नदी में पानी नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए कुंड का निर्माण पर्याप्त संख्या में करायें, ताकि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत नहीं रहे. इस बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version