Gaya News: गया में कॉल सेंटर की आड़ में चलता था बड़ा खेल, पुलिस ने 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया

Gaya News: बिहार के गया में पुलिस में 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये सभी लोग कॉल सेंटर के आरोप में साइबर फ्रॉड का काम करते थे.

By Paritosh Shahi | December 1, 2024 8:03 PM
an image

Gaya News: गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में मिर्जा गालिब कॉलेज के पास पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है.इस इलाके में एक मकान को कुछ लोगों ने रेंट पर ले रखा था. हर दिन यहां युवक-युवतियां आते थे. आस-पास के लोगों को बताया गया था कि यहां एक कॉल सेंटर चलता है. लेकिन एक दिन पुलिस को शक हुआ और छापेमारी की गई तो सभी के होश उड़ गए. मौके से पुलिस ने दर्जनों लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और डाक्यूमेंट्स बरामद किये हैं.

पुलिस को मिली थी फर्जी कॉल सेंटर की सूचना

गया पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया. साइबर पुलिस को शक है कि ये सभी लोग मासूम लोगों को ऑनलाइन भुगतान, एटीएम और सामान डिलीवरी के नाम पर ठगते थे. इस जगह से ये लोग बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी लोगों को शिकार बनाते थे. फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है.

साइबर डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी

साइबर डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम ने यह छापेमारी की. यहां से बरामद किये गए दस्तावेजों से पुलिस ठगी के तरीके और गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही  है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे सिविल लाइन और चंदौती थानों में पूछताछ की जा रही है. साइबर पुलिस काम, भर्ती प्रक्रिया, वेतन और दूसरे पहलुओं के बारे में इन लोगों से जानकारी एकत्रित कर रही है. 

इसे भी पढ़ें: एक लापरवाही 25 जिलों के DEO पर पड़ी भारी, शिक्षा विभाग ने दिया 96 घंटों की मोहलत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version