Gaya News : टंडवा वन समिति की बैठक में मंदिर सौंदर्यीकरण पर हुआ मंथन
Gaya News : प्रखंड मुख्यालय स्थित टंडवा वन समिति की ओर से रेंजर प्रियंका श्यामल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.
By PRANJAL PANDEY | May 23, 2025 11:09 PM
बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित टंडवा वन समिति की ओर से रेंजर प्रियंका श्यामल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय ग्रामीणों के साथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, रखरखाव और श्रद्धालुओं को दी जानेवाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग उठायी. इस अवसर पर ग्रामीण रवि रंजन निलय ने टंडवा वन समिति में स्थानीय बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों को भी शामिल करने का सुझाव दिया.
श्रावणी मेले से पहले पूरी होंगी सुविधाएं
स्थानीय आंदोलन के बाद मिली गति
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को ””प्रभात खबर आपके द्वार”” कार्यक्रम के तहत बांकेबाजार में स्थानीय लोगों ने मंदिर को वन विभाग के अधिकार से मुक्त कराने की जोरदार मांग उठायी थी. इसके बाद खबर प्रकाशित होने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिनिधि भेजकर डीएफओ से मंदिर परिसर के विकास को लेकर विचार-विमर्श कराया. इसी कड़ी में इमामगंज विधायक दीपा कुमारी ने भी पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर बांकेबाजार स्थित सूर्य व शिव मंदिर को वन विभाग से मुक्त कराने की मांग की है.
बैठक में कई पदाधिकारी रहे उपस्थित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .