Gaya News : पीएम के नेतृत्व में राज्य में चल रही डबल इंजन की सरकार

Gaya News : बोधगया में शुक्रवार को भारतीय सेना के सम्मान में सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें भाजपा के साथ जदयू के भी कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

By PRANJAL PANDEY | May 23, 2025 11:11 PM
feature

बोधगया. बोधगया में शुक्रवार को भारतीय सेना के सम्मान में सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें भाजपा के साथ जदयू के भी कई कार्यकर्ता शामिल हुए. बोधगया के गांधी चौक से तिरंगा यात्रा निकाली गयी व इसमें सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रभक्त युवा शामिल हुए. मुख्य रूप से शैलेश चौधरी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा बोधगया बाजार होते हुए बकरौर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां भाजपा का मिलन समारोह आयोजित किया गया. यहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, वरीय नेता क्षितिज मोहन सिंह सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया व भाजपा में शामिल होने वाले शैलेश चौधरी को मला पहना कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर शैलेश चौधरी ने कहा कि पूर्व सांसद स्व ईश्वर चौधरी के बाद चौधरी समाज के लोग भाजपा से दूर होते गये. लेकिन, अब उनके नेतृत्व में पूरे बिहार में चौधरी समाज के लोग भाजपा से जुड़ेंगे व 2025 के चुनाव में कांग्रेस व राजद का खाता भी नहीं खुलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार है. पिछले 10 वर्षों में जितना विकास के काम हुए हैं, उतना पिछले कई वर्षों में नहीं हुआ था. इस कारण पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार कायम रहेगी व बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में चौधरी समाज का काफी योगदान रहेगा. इस अवसर पर भाजपा के एक वरीय नेता ने बताया कि शैलेश चौधरी भाजपा में शामिल होना चाहते थे. इस कारण पिछले दो महीने तक इसकी समीक्षा की गयी व अंतत: यह निर्णय किया गया कि शैलेश चौधरी को भाजपा में शामिल किया जाये. उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने बिहार के 1420 प्रखंडों में 1200 कमेटियों का गठन किया है. अब भाजपा चुनाव के मूड में आ चुकी है व शैलेश चौधरी के साथ इनके साथ सैंकड़ों लोग भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version