Gaya News : आज से बंद हो जायेगी भूटान के लिए ड्रुक एयरवेज की हवाई सेवा, जानें इसकी वजह

Gaya News : आज से भूटान के लिए ड्रुक एयरवेज की हवाई सेवा बंद कर दी गयीहै. थाई एयर एशिया के विमानों का होगा परिचालन.

By Radheshyam Kushwaha | February 27, 2025 4:30 AM
an image

Gaya News : बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर गया एयरपोर्ट के रास्ते आवाजाही कर रहे इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही अब थमने लगी है. इस कड़ी में गुरुवार को भूटान के पारो से बैंकॉक होते हुए गया एयरपोर्ट तक आवाजाही कर रहे ड्रुक एयरवेज की इस सीजन की आखिरी उड़ान होगी व उसके बाद इसकी सेवा बंद हो जायेगी. हालांकि, भूटान के लिए भूटान एयरलाइंस के विमानों की आवाजाही 29 मार्च तक होती रहेगी. इसी तरह बोधगया में विभिन्न बौद्ध संगठनों द्वारा विश्व शांति के निमित्त आयोजित पूजा समारोहों में शामिल होने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में कमी व मार्च के पहले सप्ताह तक ही आयोजित पूजा समारोहों को लेकर विमानन कंपनियां भी हवाई सेवा बंद करने वाली हैं.

थाई एयर एशिया के विमानों का परिचालन होगा

गया एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मार्च तक गया से थाइलैंड के दोनमुएंग हवाई अड्डा तक के लिए सेवा दे रहे थाई एयर एशिया के विमानों का परिचालन होगा, जबकि 29 मार्च तक गया से बैंकॉक के लिए उड़ान भर रहे थाई एयरवेज के विमानों के साथ ही गया से यंगून के लिए सेवा दे रहे म्यांमार एयरवेज इंटानेशनल के विमानों की आवाजाही होगी. लेकिन, गया से म्यांमार के लिए म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान गया से यंगून के लिए 30 अप्रैल तक आवाजाही करते रहेंगे. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि पूर्व निर्धारित शेड्यूल है व यात्रियों की कमी होने बाद तय समय से पहले भी इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही बंद हो सकती है. फिलहाल पहले से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक की विमानों की आवाजाही हो रही है.

मार्च से एयर इंडिया भी शुरू कर सकती है सेवा

गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया के विमान भी उड़ानें भर सकते हैं. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार से एयर इंडिया टिकटों की बुकिंग के लिए विंडो भी ओपन कर सकती है. फिलहाल गया से दिल्ली व गया से कोलकाता के लिए इंडिगो के विमानों की आवाजाही हो रही है.

Also Read: Bihar News: सात मंत्रियों से सबको साधने में जुटी भाजपा, ऐसे समझे नये मंत्री और सामाजिक समीकरण

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version