Gaya News: बेटी की शादी के सपने के बीच पिता की मौत, डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र में चपरासी की संदिग्ध हालात में मौत

Gaya News: परिजनों ने बताया कि विनोद मांझी के गले पर दबाव के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई है. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि स्वास्थ्य केंद्र के ही किसी स्टाफ ने गला दबाकर उनकी जान ली है. वहीं, डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक विजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि विनोद की मौत लू लगने के कारण हुई है.

By Paritosh Shahi | April 27, 2025 7:23 PM
an image

Gaya News: गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चपरासी विनोद मांझी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में किया गया है.

परिजन का आरोप

परिजनों का यह आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी पोस्टमार्टम न कराने का दबाव बना रहा था. मृतक विनोद मांझी गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के डेल्हा मुहल्ले के निवासी थे. वर्तमान में उनकी प्रतिनियुक्ति गया कमिश्नर कार्यालय में थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका वेतन नहीं मिलने के कारण वे डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र में बिल बनवाने के सिलसिले में आ-जा रहे थे.

बेटी की शादी के लिए लोन लेने का प्रयास कर रहे थे विनोद

स्थानीय लोगों के मुताबिक विनोद मांझी अपनी बेटी की शादी के लिए पीएफ खाते से लोन लेने का प्रयास कर रहे थे. इसी सिलसिले में वह कुछ जरूरी कागजात अपडेट कराने डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र आए हुए थे. तभी यह दर्दनाक घटना घटी. शनिवार को परिवार को अचानक उनकी मौत की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन डुमरिया पहुंचे. रविवार को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के भाई छोटू मांझी ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इलाके में आक्रोश

डुमरिया पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि परिजनों के फर्द बयान के आधार पर यूडी (Unnatural Death) केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इलाके में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई सामने लाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version