वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच 82 पर पुनावां फोरलेन बाइपास में शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित कार की जोरदार टक्कर से 60 वर्षीय किसान बुधन महतो की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे में किसान का बायां पैर घुटने से नीचे कटकर अलग हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान अपने खेत से सब्जी तोड़कर रिक्शा से मंडी ले जा रहे थे. जैसे ही वे खेत से मुख्य सड़क पर पहुंचे, तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार का एक टायर फट गया, लेकिन चालक कार को किसी तरह एरू गांव तक ले जाकर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल किसान को वजीरगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक का अंतिम संस्कार गांव में उनके इकलौते पुत्र विकास कुमार ने किया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है और पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन पर वाहनों की रफ्तार बहुत अधिक होती है, जिससे अकसर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार प्रमुख चौराहों पर हाई स्पीड ब्रेकर और गोलंबर बनाने की मांग की है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें