गया जी. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दिघी तालाब रोड साईं मंदिर के पास स्थित रामजी यादव के घर में लगे एसी अचानक फटने से आग लग गयी. इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत अग्निशमन की तीन गाड़ी घटनास्थल पर भेज कर आग बुझाने का काम किया गया. करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान घर में रखें दो घरेलू कुकिंग गैस सिलिंडर को भी घटनास्थल से बाहर निकाला गया ताकि आग और अधिक नहीं फैल सके. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के क्रम में करंट रिटर्न आने से अग्निशमन कर्मियों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. उन्होंने बताया कि आग बुझाने में देरी होती तो आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंच सकता था.
संबंधित खबर
और खबरें