मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तलीपुर गांव निवासी व पूर्व प्रखंड प्रमुख रहे धर्मेंद्र कुमार वर्मा के घर पर शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने जमकर गोलीबारी की. जबतक आसपास के लोगों को मामला समझ में आता, सभी बदमाश भाग खड़े हुए. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात करने लगी, तो आधा दर्जन खोखा बरामद हुआ है. पूर्व प्रमुख ने पुलिस को बताया कि घर के बगल में रघुनंदन होटल के अंदर बर्थडे पार्टी चल रही थी. इधर, दो बाइक सवार युवक उनकी गली में जा घुसे तो बेटे ने कहा कि आगे गली बंद है और खेत में फसल लगी है. इस पर बाइक सवार युवकों ने बेटे के साथ कहासुनी कर ली. मामले के आधा घंटे बाद रघुनंदन होटल पार्टी में जुटे बदमाश घर के पास आकर गाली-गलौज करने लगे. इधर बात बढ़ते ही अपने गुर्गों को बुला लिया और बाइक सवार बदमाशों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी. जबतक गांव के लोगों को बुलाते सभी बाइक सवार बदमाश रात का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना स्थल निरीक्षण में आधा दर्जन खोखा बरामद हुआ है. पूर्व प्रमुख की लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें