मानपुर मानपुर में करोड़ो रुपये की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण में जमीन अधिग्रहण को लेकर जगजीवन महाविद्यालय सभागार में सोमवार को भू-अर्जन का सामाजिक प्रभाव का आकलन राज्य सरकार के निर्देशानुसार एसआईए चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान (पटना) के अधिकारियों ने जनसुनवाई कार्यक्रम रखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि मानपुर प्रखंड कार्यालय में सिक्स लेन पुल तक व एक तरफ बुल्ला शहीद (जगजीवन महाविद्यालय) के साथ दूसरे तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा मानपुर कुम्हारटोली तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण होगी. इस दौरान नौरंगा,अबगीला व पेहानी मौजा के लोगों की जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. इसमें पैट्रोल पंप, धार्मिक स्थल, मुफस्सिल थाना की जमीन के अलावा निजी व सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य होगी .मानपुर के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि आप या सरकारी अधिकारी फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के रूप रेखा से पहले मानपुर की जनता से राय क्यों नहीं ली. मानपुर जाम की बड़ी समस्या बस स्टैंड है. उसे नवनिर्मित बस स्टैंड में चालू किया जाये. वहीं, रोड का अतिक्रमण हटा कर चौड़ीकरण किया जाये. मानपुर के बड़े पैमाने पर व्यापारी व कुछ लोग बेघर हो जायेंगे. उनका व्यापार बंद हो जायेगा. जाम समस्या बस स्टैंड है. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, भरथौली स्टेट सह राम बिलास सिंह के पौत्र सिद्धार्थ सिंह, मोहम्मद तनु, मोहम्मद सोहेल अहमद, सिदेश्वर प्रजापति, रोहित राज, रंजन सिंह, विवेकानंद के अलावा चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रोफेसर कल्याण अग्रवाल, भू-अर्जन अधिकारी रवींद्र राम व अंचलाधिकारी सुबोध कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें